नई दिल्ली 15 अक्टूबर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के एक ताजा बयान के बाद फिर से विवाद खड़ा हो गया है उन्होंने बीते रोज एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोई भी हिंदू नहीं चाहेगा कि मस्जिद टूट कर मंदिर बने। इस पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा की उसके बयान पर क्या कहें वह नीच आदमी है।
आपको बता दें कि इन दिनों राम मंदिर को लेकर संगठनों की पहल तेज होने के बाद राजनीतिक हल्की में भी नेताओं की जुबान तेजी से चलने लगी है। शशि थरूर ने कृष्ण गोपाल गांधी के साथ चर्चा में कहा कि कोई भी हिंदू यह नहीं चाहेगा कि किसी दूसरे धर्म के ढांचे को गिराकर उस स्थान पर राम मंदिर बनाया जाए। थरूर ने इस कार्यक्रम में राम मंदिर के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
उन्होंने मी टू कैंपेन को समर्थन करते हुए कहा कि जो भी मसले सामने आ रहे हैं उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
शशि थरूर के बयान को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उनके ऊपर चार्जशीट सीट हैं ऐसे व्यक्ति के बारे क्या कहे, वह नीचे आदमी है।