कालपी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के बुरे हाल से यात्री परेशान हैं।
स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-2 पर रोशनी गुल रहने से अंधेरा छाया रहता है। छायादार टीनशैड में लगा एक पंखा बीते कई सालों से रूठा पड़ा है। बड़े-बड़े घने बबूल के पेड़ तथा झाड़ियां प्लेटफार्म की सीटों तक फैली हैं जिससे यात्रियों के बैठने के लिए कोई जगह नही रह गई है। दैनिक यात्री गुडडा गुप्ता ने बताया कि झाड़ियों में अपराधी तत्व रात में आराम से छुपे रहते हैं जो ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को शिकार बनाकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
उधर प्लेटफार्म नंबर-1 की भी तमाम बत्तियां और पोल सफेद हाथी बने हुए हैं। प्लेटफार्म के टीनशैड वाले हिस्से को छोड़ दिया जाये तो दोनों साइड में रात में डरावना अंधेरा पसरा रहता है। जिससे ट्रेन पर चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली न रहने पर जेनरेटर चलाने में आनाकानी की जाती है। पूंछतांछ खिड़की पर कोई कर्मचारी कभी नही बैठता जिससे ट्रेनों की जानकारी लेने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टेशन मास्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि दोनों प्लेटफार्म पर प्रकाश व्यवस्था सुधारने के लिए लिखापढ़ी की जा चुकी है। जेनरेटर के बारे में पूंछने पर वे सकपका गये और जबाब देने के नाम पर टालमटोल करने लगे।