उरई । सिरसाकलार पुलिस बाबई रोड पर चावल भरे लोडर को पकड़ लिया । पकड़ा गया चावल राशन का होने का संदेह है ।
पुलिस ने लोडर के ड्राइवर प्रशांत तिवारी निवासी मदारीपुर से पूंछताछ की है ।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि एस डी एम जालौन और खाद्य निरीक्षक जालौन को सूचित कर दिया गया है ।