एसडीएम ने कैलिया खुर्द में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कोंच । कोंच तहसील के ग्राम कैलिया खुर्द में कोंच के उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर गाँव वासियों को सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारियां दीं।

इससे पूर्व मंचस्थ मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम गुलाब सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में नवागुन्तक नदीगांव थानाध्यक्ष शिव गोपाल वर्मा पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया गाँव की प्रधान श्रीमती शीला देवी शिवनी बुजुर्ग के प्रधान शिवराज सिंह आदि का प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रजापति ग्राम पंचायत सचिव देवेन्द्र सिंह निरंजन गाँव के राजस्व लेखपाल महेश चंद्र निरंजन और लोक सेवक आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम ने कई विभागों की चल रहीं योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्रामवासियों को बताया।

उन्होंने सबसे पहले राजस्व विभाग की चर्चा करते हुये बताया कि अब किसानों की जो भी जमीन वह अब खतौनी रजिस्टर में आनलाइन हो गयी है और अब खसरा भी आन लाइन होने जा रहा है। अबकी बार खतौनी में हिस्से भी खोले जाएंगे जिससे यह पता चल सके कि कौन कृषक कितनी जमीन का हिस्सेदार है।

सरकार किसानों के लिये कृषक बीमा योजना चला रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी योजना का फार्म भरने के लिये ओन लाइन व्यवस्था की गयी है योजना का लाभ लेने के लिये जरुरी कागजात लगाने के बाद ही पात्रता की सूची में शामिल किया जायेगा। उन्होंने गांव वालों से पूछा कि आपके गाँव में स्कूल खुलते है कि नहीं तो गांववालों ने बताया कि खुलते हैं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद सिंह , कोटेदार पप्पू शुक्ला सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालनइंजी. राजीव रेजा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *