श्रीनगर, 20 सितंबर 2017 जम्मू कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) के दस्ते पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में SSB के एक अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए. वहीं कई जवानों के घायल होने की खबर है.
बताया जा रहा है कि यह हमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हुआ है, जो बॉर्डर पर सड़क बना रही थी. SSB का यह दस्ता यहां उनकी सुरक्षा में तैनात था.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा है और कई आतंकी हमलों को नाकाम किया है. तभी से माना जा रहा था कि आतंकी बौखलाहट में किसी हमले की अंजाम दे सकते हैं.