Headlines

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगितायें,रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कोंच। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कला वर्ग का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें जिले भर से बारह विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने स्थान सुरक्षित किये। उद्घाटन सत्र में मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया जबकि समापन सत्र में एसडीएम गुलाब सिंह व सीओ संदीप वर्मा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की।
एसडीएम गुलाब सिंह और सीओ संदीप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगितायें कराना एक अच्छी परंपरा है जिनसे बच्चों में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता पैदा होती है जो भबिष्य में जीवन के हर मोड़ पर उनका मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा उकेरे गये चित्रों और बनाई गई रंगोली आदि की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनको कड़ा परिश्रम करने की सीख दी। काव्य पाठ प्रतियोगिता में गौरी मिश्रा को प्रथम और श्रेया मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

अष्टïादश अध्यायी गीता में एकमात्र छात्र चंदन गोस्वामी ने प्रतिभाग कर पहला स्थान अर्जित किया। चित्रकला सीनियर वर्ग में प्रथम आकांक्षा यादव उरई, द्वितीय अंकिता पटेल कोंच व तृतीय खुशी पटेल कोंच ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में हेमा कुशवाहा, अनीता व सचिन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि प्राथमिक वर्ग में पहला स्थान महक व दूसरा मैत्रेय ने हासिल किया। रंगोली में सीनियर, जूनियर व प्राथमिक लेबिल पर क्रमश: सुषमा, अंजली व खुशबू पहली पायदान पर रहीं। शास्त्रीय गायन व भजन गायन में पलक राठौर, शुभी, सोनल, नेहा राठौर, लाकगीत में अभिषेक राठौर, अंबुज, गौरी अवस्थी, तान्या शुक्ला,
लोकनृत्य में श्रेया व तान्या ने उत्कृष्टï प्रदर्शन कर स्थान अर्जित किये। भावनृत्य व देशभक्ति गीतों में मुस्कान, श्रेया, भास्कर, बीना, रिया, जान्हवी आदि ने उम्दा प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में नरोत्तमदास स्वर्णकार, संजीव सरस, श्रीमती मधु गुप्ता व कृष्णकुमार पांचाल ने बढिया निर्णय दिये। इस दौरान शंभूदयाल स्वर्णकार, काशीराम अग्रवाल, प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया, नीरज द्विवेदी, विवेक तिवारी, ब्रजेन्द्र यादव, पंकज वाजपेयी, मनीष, सरोज खरे, प्रभा गुप्ता, सरला मिश्रा, नीतू गर्ग, मंतशा मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *