दंतेवाड़ा 8 नवंबर छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले नक्सलियों ने आईईडी बम धमाका करके एक बस को उड़ा दिया केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शहीद जवान शहीद हो गया है जबकि तीन अन्य नागरिकों की भी मौत हो गई है इसके अलावा सीआईएसएफ के 2 जवान घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि हमले के समय सीआईएसफ के जवान चुनावी ड्यूटी पर तैनात थे।
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सलियों द्वारा राज्य में किया गया है दूसरा हमला है। इससे पहले 30 अक्टूबर को आनंदपुर पुलिस थाना के नलवाया गांव में एक हमला किया गया था जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित दूरदर्शन के एक कैमरामैन शहीद हो गए थे।
आपको बता दें कि राज्य की 18 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित 8 जिलों में है यहां 12 नवंबर को चुनाव होना है राज्य की भाजपा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे