झांसी आज के लिए घूमने गए लोगों को एक युवती की लाश नजर आई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी मां की मौत को अपने आत्महत्या का कारण बताया है।
झांसी किले अंदर कुछ लोगों ने 31 वर्षीय युवती की सड़ी गली लाश देखी। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस के पास से सुसाईट नोट मिला है। पुलिस ने सुसाईट नोट और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। पुलिस के अनुसार मृतका की आंनद कुमारी स्वाति पाठक निवासी सीपरी बाजार के रुप में शिनाख्त हुई है। वह पिछले चार दिन से गायब चल रही थी।
उसकी तलाश की जाती उससे पहले उसकी मौत हो गई। मृतका के पास से मिले सुसाईट नोट के अनुसार पिछले साल उसकी मां की मौत हो गई थी। वह अपनी मां से काफी प्यार करती थी। मां की मौत से परेशान होकर उसने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को