आगरा 11 नवंबर कर्नाटक का पर्यटक गलत ट्रेन में सवार होने की जानकारी के बाद चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फस गया। घायल पर्यटक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कनाडा करने वाला मारिन पंजाब मेल की जगह गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हो गया। उसे जब इस बात का एहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में सवार हो गया है तो चलती ट्रेन से ही उतरने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फस गया शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन रोकी। तब कहीं जाकर आरपीएफ कर्मी घायल यात्री को बाहर निकाला उसे मेडिकल चेकअप के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कनाडा के रहने वाले मारिन को पंजाब मेल से छत्रपति शिवाजी मिलन मुंबई जाना था । रविवार सुबह 8:00 बजे करीब आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली पंजाब मेल का इंतजार कर रहा था।
इस दौरान करीब 8:13 पर गरीब रथ एक्सप्रेस कहां पहुंच गई आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि विदेशी यात्री गरीब गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हो गया लेकिन जब कोच में पहुंचा तो उसे लगा कि वह गलत गाड़ी में सवार हो गया है।
बाय ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा लेकिन तब तक ट्रेन चल पड़ी थी उसकी एक हाथ में बैठता जबकि दूसरे हाथ में उसने गेट का हैंडल पकड़ रखा था यह देखकर पेट फॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया लेकिन तब तक बह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फस चुका था शोर होने के कारण चालक ने ट्रेन को रोक दिया।
पुलिस के अनुसार मारेंगे कूले और पैर में गंभीर चोटे आई । मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के आईसीयू में उसका उपचार किया गया। शाम 4:45 पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से राजा मंडी से मुंबई का टिकट मिला है इस संबंध में दूतावास को जानकारी दी गई है मृतक यात्री आगरा भ्रमण के लिए आया था।