Headlines

सपा -बसपा में ही थोड़ा दम बचा, कांग्रेस तो आईसीयू में- केशव प्रसाद मौर्य, रिपोर्ट- अमिताभ

कानपुर /झांसी 11 नवंबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सभागार में भाजपा की आईटी सेल की क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा और बसपा में ही थोड़ा दम बचा है । काग्रेस तो पूरी तरह से आईसीयू में है।
मौर्य ने कहा कि ऐसे हालातों में भाजपा के खाते में पिछली बार से ज्यादा सीटें आएंगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के 300 से अधिक सांसद जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर बनेगा और भाजपा के शासन में ही बनेगा।
नोटबंदी के 2 साल पूरे होने को लेकर मोर ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नोटबंदी इसलिए हमेशा याद रहेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से काग्रेस की चार परियों की काली कमाई डूब गई है।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को भी इस फैसले ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का टिकटों के बंटवारे का खेल भी इस फैसले से बंद हो गया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शासनकाल में भ्रष्टाचार में हुई कमाई भी नोट बंदी का शिकार हो गई है।

मोर ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोच्च होता है यही कारण है कि पार्टी में मंडल और बूथ स्तर पर कार्य कर्ता अभिनंदन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार विधायक अरुण पाठक जिला अध्यक्ष मैथानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
उन्होंने यही बात है झांसी के बंगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *