कोंच। गरीबों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जाने की मियाद अब खत्म होने बाली है। इस योजना के तहत पात्र अब केवल 20 नवंबर तक ही नि:शुल्क बिजली संयोजन का लाभ ले सकेंगे क्योंकि जिला जालौन में 20 के बाद यह योजना समाप्त हो जायेगी।
एसडीओ विद्युत विमल कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत उन लोगों जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं, को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन शासन के निर्देश पर यह योजना 20 नवंबर को समाप्त की जा रही है। इस तिथि के बाद एक किलोवाट का कनेक्शन लेने बालों को 1750 रुपये शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने कहा है कि इस नि:शुल्क योजना का लाभ यदि प्राप्त करना है तो 20 तक उपखंड कार्यालय में संपर्क करें या संबंधित अवर अभियंता (जेई) ग्रामीण संजय तथा शहरी मोहनकृष्ण से संपर्क करें। संयोजन लेने के लिये दो पासपोर्ट साइज के फोटो तथा आधार कार्ड साथ में लाना होगा। योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाई जा रही है।