रायपुर 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मंगलवार की सुबह मतदान शुरू हो गया 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही बाहर निकलने लगे हैं। कुछ जगह ईवीएम के खराब होने की खबर भी है।
इसरो के चुनाव में अजीत जोगी युद्धवीर सिंह जूदेव रेणु जोगी विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव मंत्रियों समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है सभी सीटों पर मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। बिलासपुर में सुबह 9:00 बजे तक 10 फीसद वोटिंग हो गई है।
कवर्धा में ईवीएम के खराब होने के बाद दोबारा वोटिंग शुरू हुई यहां पर करीब 15 मिनट के लिए वोटिंग को रोक दिया गया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की.