उत्तराखंड के निकाय चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भाजपा की जीत, कांग्रेस ने भी खाता खोला, रिपोर्ट-अनिल

देहरादून 20 नवंबर । 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गयी । मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। पूरी प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं।

बताया जाता है कि चंपावत नगर पंचायत पर चेयरमैन पद पर कांग्रेस के विजय वर्मा ने जीत दर्ज कर कांग्रेसका खाता खोल दिया। अल्मोड़ा में कांग्रेश के नगर पंचायत में निर्मल मठपाल और टिहरी गढ़वाल नगर पंचायत से ममता पवार ने जीत दर्ज की।

देवप्रयाग नगर पालिका परिषद में भाजपा और कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। यहां निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णकांत कोठियाल ने बाजी मार ली। इससे पहले इनकी पत्नी शुभांगी कोठियाल अध्यक्ष पद पर थी।

ऋषिकेश के वार्ड नंबर 4 में दोबारा शुरू हुई मतगणना उक्रांद प्रत्याशी गंगा गुप्ता ने वार्ड 21 में रिकाउंटिंग की मांग की आरोप है कि बिना मौजूदगी के बॉक्स खोल दिया गया।

इस बीच सबसे अच्छी खबर यह है कि देहरादून के वार्ड क्रमांक 77 माजरा में करीब 30 साल बाद भाजपा के प्रत्याशी की जीत हुई है। मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में आफताब आलम की जीत से समर्थकों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *