उरई| कोतवाली क्षेत्र के गांव में वृद्ध ने फाँसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली ।
सोमवार को देर रात मिनौरा गांव में रतन सिंह राजपूत ( 65 वर्ष ) ने घर के अंदर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली । सुबह सो कर उठने पर जब परिजनों ने उनका लटका शव देखा तो घर में कोहराम मच गया । बताया गया है कि रतन सिंह लंबे समय से बीमार थे ।
इलाज में काफी रुपया खर्च हो जाने के वाबजूद उनकी हालत नहीं सुधार पायी थी । समझा जाता है कि इसी के चलते निराशा में उन्होने आत्मघाती कदम उठा लिया ।