उरई। आटा थाने के हैदलपुर में खेत में सिंचाई को ले कर मजदूर की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने के मामले में आरोपित गुल्लू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई ।
गत 20 नवम्बर को गुल्लू सिंह के बुलावे पर मृतक गोपीचरण उसके खेत पर सिंचाई करने गया था । इस दौरान गुल्लू सिंह ने उससे पाइप उठा कर खेत पर चलने को कहा पर गोपीचरण का कहना था कि जब बिजली आ जायेगी तब वह पाइप उठा लेगा । गुल्लू सिंह इसे अपनी अवज्ञा मान कर आग बबूला हो गया । इसके कारण गुल्लू सिंह ने उसकी गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए । इसमें गोपीचरंन की मौत हो गई जिसके बाद गुल्लू सिंह फरार हो गया ।
गोपीचरण के भाई शिवचरण की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी । थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने आज मुखबिर से सटीक सूचना मिलने पर उसे दबोच लिया । उसकी गिरफ़्तारी की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने मीडिया के सामने दी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी और क्षेत्राधिकारी कालपी सुबोध गौतम भी उपस्थित थे ।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और उनकी टीम को प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की ।