अयोध्या में हर तरफ राम भक्तों की भीड़, सब कुछ सामान्य, रिपोर्ट -अमिताभ

अयोध्या 25 नवंबर । राम की नगरी में भक्तों की संख्या बल देखते ही बनती है। यहां भक्तों का जमावड़ा हो रहा है। हर तरफ जय श्रीराम के नारों की गूंज हैम पुलिस प्रशासन अब तक करीब 75000 लोगों की मौजूदगी का एहसास कर चुका है ।

प्रशासन का दावा है कि इतनी भीड़ के बाद भी सब कुछ ठीक है। बताया जाता है कि अब तक करीब 28000 से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं

इस बीच धर्म सभा में विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राम ने बड़े बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें भूमि का बंटवारा मंजूर नहीं । सुन्नी वक्फ बोर्ड को अपना केस वापस लेना चाहिए हमें मंदिर की पूरी जमीन चाहिए।

अयोध्या में एक चीज अंगूठी देखने को मिल रही है। धर्म सभा में पहुंचे लोगों का मुस्लिम समुदाय के लोग जमकर स्वागत कर रहे हैं। राम मंदिर समर्थक बबलू खान राम भक्तों पर जगह-जगह पुष्प की वर्षा कर रहे है।

अयोध्या में सुबह से ही राम भक्तों का रिला उमड़ पड़ा है। हाईवे के रास्ते नगर में प्रवेश कर रही हैं। एसपी सिटी अनिल सिसोदिया और एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय हाईवे पर राम भक्तों की संख्या को रोकने का असफल कोशिश कर रहे थे । भीड़ अपने ही अंदाज में सीधे रामलला दर्शन करने की मांग कर रहे थे।

बताया जाता है कि बूथ नंबर 4 से झांसी जालौन कानपुर आगरा इटावा के राम भक्तों की भीड़ अयोध्या में दाखिल हुई । नया घाट से बस्ती गोंडा गोरखपुर देवरिया कौशांबी श्रावस्ती बहराइच जिलों की भीड़ में सुबह 7:00 बजे से ही प्रवेश करती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *