‘जिस मोदी के पिता का नाम कोई नहीं जानता, वह कैसे राहुल से हिसाब मांग रहे’ रिपोर्ट- राहुल

जयपुर 25 नवंबर। बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर एक कांग्रेसी नेता द्वारा किए गए बयानी हमले के बाद नाराजगी जाहिर की थी। उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था। इस बीच कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने मोदी की मां को लेकर बयान दिया । अब राजस्थान में कांग्रेसी नेता विलासराव ने मोदी को घेरने के लिए उनके पिता के नाम को लेकर सवाल उठा दिया है।

राजस्थान में उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं वह मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं जबकि एक राहुल गांधी हैं, इनकी पीढ़ियों के बारे में पूरा देश ही नही पूरी दुनिया जानती है।

एक न्यूज़ चैनल में प्रकाशित खबर के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री राजस्थान में भारतीयों को मनाने के लिए आए थे। बाड़मेर आए विलास राव ने कहा कि हम सभी बागी नेताओं को मनाने में लगे हैं यह लोग नहीं मानते हैं तो पार्टी इन पर कार्रवाई करेगी।

बताते हैं कि विलासराव कांग्रेस प्रत्याशी पंकज प्रताप सिंह के कार्यालय गए और वहां नरेंद्र मोदी पर तंज कसा । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर एक के झूठे पीएम हैं पूरी दुनिया में ऐसा पीएम कहीं देखने को नहीं मिलेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जो राहुल गांधी से भर रहे हैं नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से पहले कौन जानता था । आज भी पीएम नरेंद्र मोदी के पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन राहुल गांधी के पिता का नाम तो क्या उनकी पीढ़ियों तक के बारे में पूरा देश जानता है । उन्होंने कहा जिस के बाप का नाम ना पता हो वह प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी से हिसाब मांग रहे हैं, किस बात का हिसाब मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *