भोपाल 25 नवंबर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विदिशा में आयोजित रैली में कांग्रेसी नेता द्वारा उनके पिता के नाम पर उठाए गए सवाल को लेकर पलटवार किया। मोदी ने कहा कि मेरे पिता 30 साल पहले गुजर गए। कांग्रेसी के लोग उन्हें भी नहीं छोड़ रहे ।
मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले कांग्रेसी नेताओं ने मेरी मां को चुनाव में खींचा था। मेरी मां मध्य प्रदेश के बारे में जानती तक नहीं है । मेरे पिता को लेकर बयान बाजी हो रही है। मोदी ने कहा कि इससे साबित होता है कि कांग्रेसी पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुकी है।
मोदी की यह रैली मिर्जापुर नई मंडी में हो रही है रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर 15 प्रत्याशी मौजूद है। मोदी की कोशिश है कि विदिशा शहर यहां की 15 विधानसभा सीटों पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार के लिए पहुंचा जा सके।