झाँसी बंद से पहले रैली निकाली, समर्थन मांगा, रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित

झाँसी- 26 नवम्बर को झांसी बंद सफल बनाने से पहले आज आज राज्य समर्थकों ने एकजुट होकर बाईक रैली निकाली। लोगों को जागरुक किया और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती व गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादों को बारे में अवगत कराया।

झांसी के गांधी उद्यान में पिछले 71 दिन से बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर राज्य समर्थक सत्याग्रह आंदोलन चला रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिला है। जिस कारण 26 नवम्बर को झांसी बंद करने का आवाह्न करते हुए राज्य समर्थकों ने एकजुट होकर बाइक रैली निकाली। वाहन रैली में उत्तर प्रदेा व्यापार मण्डल ,उत्तर प्रदेा उद्योग व्यापार मण्डल ,जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल , उत्तर प्रदेा उद्योग व्यापार मण्डल युवा, जिला बस ऑपरेटर ऐसोाियान, सर्राफा बाजार ,फल मण्डी ,सब्जी मण्डी, टूसीटर-टेम्पो-आपे ऐसोाियान, के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

रैली सत्याग्रह स्थल से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, एवटमार्केट, तालपुरा, बंशीनगर, ओरछा गेट, सैय्यर गेट बाहर, गोविन्द तिराहा, गुलाम गौस खां चौक, रानी महल, सुभाषगंज, बड़ाबाजार, गान्धीघर का टपरा, सर्राफा मानिक चौक, सिन्धी तिराहा, पचकुईयां, सुभाषमूर्ति नन्दनपुरा, खाती बाबा, नगरा, कस्तूरबा, हाट का मैदान, पुलिस नं0-9, डांडी यात्रा, डी0आर0एम0 आफिस के सामने होते हुए इलाइट चौराहा और झोकन बाग से सत्याग्रह स्थल पहुंची।

वाहन जुलूस में प्रमुख रूप से भानूसहाय, कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ,संजय सुयोग शर्मा, अरूण चन्देल, दिनेश भार्गव, रघुराज शर्मा, शमीम राईन, ओम राय, हमीदा अंजुम, नईम मंसूरी, बी0के0 खरे, गिरजाशंकर राय, अरविन्द आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *