झाँसी-जागो और अंगड़ाई लो, बुंदेलखंड की लड़ाई में शामिल हो, रिर्पोट- देवेंद्र एवम रोहित

झांसी बुंदेली माटी के हक की लड़ाई का ठोस आवाज होता नजर आ रहा है। पिछले 2 महीने से जिस तरह से बुंदेली ओ की आवाज फिजा में गूंज रही थी आज उसका असर झांसी बंद में देखने को मिला ।जोशीले नारों और समर्थन का बढ़ता सिलसिला बता रहा है कि अब बुंदेलखंड राज के लिए राजनीतिक दलों को घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण की लड़ाई बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा, बुंदेलखंड क्रांति दल आदि संगठन मिलकर एक साथ लड़ रहे हैं । यह सभी लोग एक मंच पर आ गए हैं और एक आवाज बन गए हैं ।

इनकी एक आवाज होने के साथ राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों और नेताओं की नींद उड़ाने में सफल हो रही है । इतना ही नहीं सामाजिक संगठन और व्यापारिक संगठन भी बुंदेलखंड की आवाज के लिए अपने सहमति जता ने लगे हैं ।

इस राज्य निर्माण की लड़ाई में सबसे अधिक जोश समर्थकों के नारों से जागृत हो रहा है। लोगों को प्रेरित करने वाले नारे राज्य निर्माण की लड़ाई में संख्या बल बढ़ाने में कामयाब हो रहे हैं । राज्य निर्माण की लड़ाई में भानु सहाय रघुराज शर्मा सत्येंद्र पाल सिंह सहित सैकड़ों लोगों की आवाज हर नारे में गूँजती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *