नई दिल्ली 26 नबम्बर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इसके साथ ही सिख श्रद्धालुओं का 70 साल लंबा इंतजार समाप्त हो गया। सिख समुदाय के लिए करतार साहब काफी मायने रखता है यह सुखों का पवित्र तीर्थ स्थल है जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 साल बिताए।
कोरिडोर बनने के बाद श्रद्धालु खुद गुरदासपुर जिले से करतारपुर साहिब जाकर दर्शन कर सकेंगे । फिलहाल ये स्थान पाकिस्तान में भारत सीमा से करीब 4 किलोमीटर दूर है। अभी पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक बॉर्डर आउट पोस्ट से दूरबीन से श्रद्धालु दर्शन करते हैं।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा जो काम 70 साल से रुका हुआ था वह आज मुझे करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम करतारपुर कॉरिडोर को 4 लेन के तहत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से पंजाब के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
शिलान्यास के लिए स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था । समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ पंजाब के गवर्नर बीपी सिंह बदनोर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा विजय इंदर सिंगला सुखबीर सिंह बादल पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ समेत अन्य राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहे।