जयपुर 26 नवंबर। राजस्थान में चुनाव के दौरान जातियों को अपने पाले में करने के लिए दलों की सेंधमारी प्रक्रिया हर तरह से जारी है। इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपना को उजागर किया पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की।
आपको बता दें कि पिछले दिनों है कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने ब्राह्मण जाति का दांव चला था। एक सभा में उन्होंने कहा था उमा भारती जी की जाति किसी को मालूम है ऋतंभरा जी की जाति किसी को मालूम है। उन्होंने कहा कि इस देश में धर्म के बारे में कोई नहीं जानता, तो पंडित जानते हैं।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि राजस्थान में करीब 30 से ज्यादा सीटें हैं जहां ब्राह्मणों का बोल बाला है। ऐसे में राहुल गांधी का पुष्कर में अपना गोत्र बता ना क्या ब्राह्मण के लिए एक दांव है?