झांसी। यूथ कांग्रेस के चुनाव में युवा कांग्रेसी नेता कुनाल सूरी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए जिला अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की है।
एक स्थानीय विवाह गार्डन में हुए चुनाव में कुणाल सूरी को 624 मत मिले जबकि साजिद खान को 445, सोनल पटेल को 194 और अभिनव सक्सैना को 66 मत मिले।
चुनावी प्रक्रिया बाहर से आए पर्यवेक्षक की देखरेख में हुई । कुनाल सूरी की जीत के बाद कांग्रेसियों ने उन्हें बधाई दी है और पद के दायित्व को निभाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
सूरी ने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस की नीतियों को लेकर संगठन के लोगों के साथ गांव- गांव का दौरा करेंगे।