लखनऊ 4 दिसंबर बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव में सोमवार को गोवंश अवशेष मिलने पर पुलिस हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के मामलों में आज एडीजी लॉ एंड आर्डर अरुण कुमार ने मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है किसी निर्दोष को सजा ना हो इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इससे निष्पक्ष जांच हो सके ।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की जांच हो रही है इस बीच इंस्पेक्टर सुबोध को शहीद का दर्जा देकर उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी योगेश है, लेकिन उन्होंने गिरफ्तारी से इनकार किया।
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कौन है मामले पर पूरी जांच की जा रही है।