बुलंदशहर हिंसा- शहीद इंस्पेक्टर को एडीजी सहित पुलिस महकमे ने दी श्रद्धांजलि, रिपोर्ट- रिंकू

बुलंदशहर 4 दिसंबर। सोमवार को हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को आज पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई उन्हें एडीजी से लेकर कई अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।

पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर को सलामी दी गई इसके बाद एडीजीसी लेकर सभी अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया और पुलिस की गाड़ी में सवार कर उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव एटा के लिए रवाना कर दिया गया।

इधर इंस्पेक्टर सुबूत की मौत का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया अधिकारी इस मामले में जानकारी पल-पल की ली रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर सड़क पर उतर आए इंस्पेक्टर सुबोध मेरठ और मुजफ्फरनगर के थानों में भी तैनात रहे हैं ।एटा से जैतरा थाना क्षेत्र के सरगवा गांव निवासी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बुलंदशहर के स्याना थाने में प्रभारी निरीक्षक थे।

सोमवार को बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर चिंगराबटी चौकी पर गोकशी को लेकर भीड़ ने बवाल कर दिया था। पुलिस चौकी पर पथराव और आगजनी की सूचना पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सरकारी गाड़ी से पुलिस चौकी से निकले थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *