कोंच। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने मंगलवार को कोंच तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को लंबा करते हुये कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो भी समस्यायें आयें उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान करें और यह तभी संभव है जब अधिकारी खुद मौके पर जाकर समस्या की प्रकृति देखेगा। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने भी अधीनस्थों को हिदायत दी कि जनता के साथ अच्छा वर्ताव करें। शासन की मंशा बिल्कुल साफ है कि जनता की परेशानियों को तत्काल दूर किया जाये। जो भी समस्यायें संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस या अन्य किसी चैनल से आयें, उनकी गंभीरता को समझें और उनका निदान करें। संपूर्ण समाधान दिवस में आई 54 समस्याओं में 2 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
मंगलवार को कोंच तहसील सभागार में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता एवं एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी की मौजूदगी में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे और जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान सबसे ज्यादा समस्यायें चकरोड और नाली को लेकर आईं जिन पर डीएम ने तहसीलदार को समस्यायें निपटाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने जिला व्यापी अन्ना मवेशियों की समस्या पर भी अधिकारियों को नसीहत दी कि इस समस्या को व्यक्तिगत तौर पर देखें और उनके प्रबंधन के उपाय करें ताकि किसान आराम से खेती बाड़ी कर सकें। कस्बे के मोहल्ला आजादनगर निवासी रसीदा, शहनाज, जमीला, निसार, नबाब, सितारा, जहूर, हलीमन सहित तकरीबन डेढ दर्जन लोगों ने सामूहिक रूप से शिकायती पत्र देकर कहा है कि आवेदन के कई महीने गुजर जाने के बाद भी उनकी पेंशन अब तक नहीं आई है।
देवीदयाल निवासी जयप्रकाश नगर कोंच ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कृष्णपाल सिंह गुर्जर निवासी कुदरा बुजुर्ग ने कुदरा माइनर सामी के ओवरफ्लो होने से सैकड़ा भर खेतों में पानी भर जाने के कारण नष्टï हुई फसल का सर्वे करा कर सरकारी इमदाद दिलाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदुर्रा नंदकिशोर कुशवाहा ने रोड किनारे मोक्षधाम के सुंदरीकरण की मांग की। शालिगराम निवासी नरी ने चकरोड सं. 240 तथा गूल सं. 196 को मिसमार कर अबैध कब्जा कर लेने की शिकायत की। इस दौरान सीएमओ डॉ. अल्पना बरथरिया, डीएफओ अंकेशकुमार श्रीवास्तव, सीओ संदीप वर्मा, डीडीओ मिथलेश सचान, तहसीलदार भूपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, ईओ नपा बुद्घिप्रकाश, बीएसए राजेश शाही, एक्सईएन विद्युत सुभाष सचान, कोतवाली कोंच से दिनेशचंद्र यादव, एट इंसपेक्टर देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, नदीगांव इंसपेक्टर शिवगोपाल वर्मा, कैलिया इंसपेक्टर लखनसिंह, रेंढर से लोकेन्द्र त्रिपाठी, बीडीओ कोंच सत्तीदीन, सीडीपीओ वंदना वर्मा, मंडी सचिव डॉ. दिलीप वर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सफेद हाथी बने रहे तहसील परिसर में लगे स्टॉल
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आदेश पर तकरीबन दर्जन भर विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जाने थे जिसमें आधे ही विभाग दिखाई दिये। जिनके स्टॉल लगे भी वे सफेद हाथी की तरह अपनी उपस्थिति भर दर्शा रहे थे सिवाय एक विभाग के, आयुष आपके द्वार योजना के तहत लगाये गये स्टॉल पर जरूर मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। गांव देहात से आये फरियादियों के अलावा शहरी क्षेत्र की जनता ने भी आयुष का जरूर पूरा लाभ उठाया। इस स्टॉल पर 318 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवायें दी गईं। इस दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच के प्रभारी डॉ. जितेन्द्र वर्मा, नरी से डॉ. विवेक राजपूत, सिमिरिया से डॉ. सत्येन्द्र पटेल, वंदना कुशवाहा, अवधेश दीक्षित, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे। तहसील कैंपस में प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी, पंचायत विभाग, जॉब कार्ड एवं श्रम विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग आदि के स्टॉल लगाये गये थे।