लखनऊ 6 दिसंबर बीपी दोनों बुलंदशहर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध समेत दो लोगों की मौत की जांच कर रही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जिलों में दबिश दी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से कनेक्शन के शक के आधार पर मैनपुरी से दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बुलंदशहर इंसान है पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस उन लोगों पर भी नजर रख रही है, जो घटना से पहले इन लोगों के संपर्क में थे । ऐसे ही दो लोगों को बुलंदशहर पुलिस ने मैनपुरी से उठाया है।
पुलिस को शक है कि असलम और राजू बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों से फोन पर संपर्क में थे सर्विलांस पुलिस इन लोगों तक पहुंची मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है । वही दोनों के परिजनों को भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर जिले में गोकशीकी सूचना पर हुई हिंसा में भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह सहित दो लोगों की जान ले ली थी। एटा के रहने वाले सुबोध कुमार थाना स्याना में तैनात थे पुलिस घटना के पीछे बड़ी साजिश मान रही है।