लखनऊ 6 दिसंबर पिछले कुछ समय से भाजपा को आंखें दिखा रही सांसद सावित्रीबाई फुले ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश को मनुस्मृति से चलाना चाहती है। फुले ने कहा कि भाजपा दलित व मुस्लिम विरोधी है और आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है।
बहराइच से सांसद सावित्री बाई ने भाजपा पर देश के संविधान को बदलने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि ना तो संविधान लागू किया जा रहा है और ना ही आरक्षण । केंद्र सरकार ने मेरी मांगों को ठुकराया है क्योंकि सरकार दलित विरोधी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत जनों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है ।समतामूलक समाज की स्थापना करने वाले बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फुले ने कहा कि मैं कार्यकाल पूरा होने तक सांसद रहेंगे उन्होंने सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दिया है फुले ने कहा कि दलित को राम मंदिर नहीं संविधान चाहिए।