मऊरानीपुर। 6दिसंबर की पूर्व संध्या पर सन 1992 में अयोध्या राम मंदिर पर हुए भिवत्स कांड के चलते जी आर पी व आर पी एफ रेलवे पुलिस द्वारा मऊरानीपुर स्टेशन पर सभी आने जाने वाली ट्रेनों को सतर्कतापूर्वक चैक किया गया।
आज दिनांक 5 /12/2018 को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त व पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी के आदेशानुसार स्टेशन पर संयुक्त रूप से चैकिंग की गई ।( मेटल डिटेक्टर) द्वारा सभी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर उनके समान की जाँच की गई ।
इस दौरान आर पी एफ प्रभारी निरीक्षक पी के दुबे सहायक उप निरीक्षक ऋषि रावत सहित कांस्टेबल एम एस जादोन्न ,नागेश्वर पटेल, श्री पाल्, व जी आर पी चौकी प्रभारी चन्द्र भूषण यादव ,कांस्टेबल अख्तर खान, देवेन्द्र कुमार, राणा पटेल, रणंजय सिंह आदि मौजूद रहे। फिलहाल चैकिंग के दौरान कोई भी आपत्ति जनक वस्तु या अराजकता फैलाने वाले नही पाए गए ।
पुलिस की सतर्कता ही अपराधियों में भय का माहौल बनाती है। समय समय पर ऐसे अभियान चलाए जाना यात्रियों के हित में अनिवार्य है।।