जालौन-उरई। रोडवेज बस व डम्पर की आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जबकि डम्पर चालक की मौत हो गई, वहीं बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
शनिवार की रात करीब 8.30 बजे उरई डिपो की रोडवेज बस रामपुरा के लिए जा रही थी। वहीं बंगरा की ओर से एक डम्पर जालौन की ओर आ रहा था। सुढ़ार गांव के पास रोडवेज बस व डम्पर में आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस व डम्पर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में बस में सवार दीपक बंगरा _(30वर्ष), शाहकुंवर समथर (60वर्ष ), पूजा देवी समथर (30वर्ष ), प्रमोद कुठौंदा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बस में करीब 30 लोग सवार थे।
बस का चालक गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वही डम्पर चालक रामदत्त (40वर्ष ) निवासी जिला आगरा की मौके पर ही मौत हो गयी। वही सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।