झांसी। बबीना थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। वह अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए बाइकों को चोरी करता था।
पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को चमरौआ रोड़ पर बाइक सवार एक युवक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने रोककर बाइक सम्बधित दस्तावेज मांगे। जिस पर वह नहीं दिखा पाया। शक होने पर उसे थाने लाया गया। जहां सख्ती से पूछतांछ की गई तो पता चला कि वह बाइक चोर है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइकें और बरामद की गई है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी चमरौआ बताया। युवक ने बताया कि वह अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए वह बाइक चोर बन गया है। इसके लिए पहले वह रैकी करता है, इसके बाद मौका लगते हुए बाइक चोरी कर भाग जाता है। इसके बाद चोरी की बाइकों को कीमत में बेच देता था। पकड़े गये चोर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।