नई दिल्ली 24 दिसंबर । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने इस साल होने वाले बोर्ड की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।
12वीं के बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी। दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च को समाप्त होंगे । इस वर्ष 12वीं कक्षा में करीब 18 लाख और 10 वीं कक्षा में करीब 13लाख छात्र परीक्षा देंगे।
सीबीएसई के मुताबिक इस साल बोर्ड की परीक्षाएं हाई कोर्ट के आदेश अनुसार पहले शुरू की जा रहे हैं डीयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बोर्ड के नतीजे घोषित किए जा सकेंगे।
इस बार ई इवोल्यूशन क्रिसेंट का भी ध्यान रखा गया है जिसके तहत 12 वीं एवं दसवीं के बोर्ड के एग्जाम 5 मार्च से शुरू होंगे। दसवीं कक्षा के एग्जाम 4 अप्रैल तक चलेंगे और बारहवीं कक्षा के बोर्ड के एग्जाम 12 अप्रैल तक होंगे।