डिब्रूगढ़ 25 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश का सबसे लंबा रेलवे रोड पुल राष्ट्र को समर्पित किया। असम के डिब्रूगढ़ में इस पुल को राष्ट्र को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे विकास की नई पहचान बनेगा। 4.94 किलोमीटर लंबाई वाले बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर किया गया।
इस पुल की मदद से असम और अरुणाचल की दूरी कम हो जाएगी यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट पर धेमाजी जिले से जोड़ता है ।इससे ही सटा अरुणाचल का सिला पत्थर भी है।
इस पुल को चीन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि उनको अरुणाचल से सटे बॉर्डर पर चीन की चुनौती का जवाब माना जा रहा है । सेना की जरूरतों के लिहाज से काफी अहम है । इस पुल पर सेना के भारी टैंक भी आसानी से ले जाए जा सकते हैं । पुल के निचले हिस्से में दो रेलवे लाइनें बिछाई गई हैं और ऊपरी हिस्से में 3 लेन की सड़क बनी है।