लुधियाना 25 दिसंबर। पंजाब के लुधियाना में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोतने के साथ ही उनके हाथों पर लाल पेंट लगा दिया। लुधियाना के सलेम टाबरी में यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप यह घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अकाली दल सहित अन्य संगठन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं ।
इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में अकाली दल के 2 कार्यकर्ता प्रतिमा पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं । इसके बाद यह लोग देश भक्ति का गीत भी गा रहे हैं। कार्यकर्ता कह रहे हैं कि उन्होंने प्रतिमा पर कालिख पोत कर इसे सही रूप दिया है । उनका कहना है कि 1984 में जो सिख कत्लेआम हुआ था उसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जिम्मेदार हैं।
राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोता जाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी वहां पहुंच गए और उन्होंने मूर्ति को साफ किया।