नई दिल्ली 23 सितम्बरः नार्थ कोरिया के सनकी तनाशाह किम की वजह से दुनिया मे युद्व का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे मे पाकिस्तान ने शनिवार को एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया। पाकिस्तान ने कहा कि नेवी के जहाज सी किंग ने लाइव हथियारो का टेस्ट किया। यह आसमान से जमीन पर किया गया, जो कि सफल रहा।
पाकिस्तान की ओर से जारी बयान मे कहा गया है कि यह मिसाइल दुश्मनांे के लिये घातक साबित होगी। इस कार्यक्रम मे पाकिस्तान के चीफ लेवल स्टाफ एडमिरल मोहम्मद जकाउल्लाह मौजूद थे। उन्हांेने इसकी तारीफ की।
जकाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान नेवी हेलीकॉप्टर सी किंग का यह सफल परीक्षण हमारी सेना की तत्परता को दिखाता है, साथ ही यह पाकिस्तान की नेवी फ्लीट के प्रोफेशनलिज्म को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की नेवी फ्लीट की तत्परता से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। पाकिस्तान की नेवी देश की समुद्री सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने में सक्षम है।