नई दिल्ली 29 दिसंबर। देश के अधिकांश राज्य सर्दी की चपेट में आ चुके हैं । हिमाचल में बर्फबारी हिम युग की तरह नजर आ रही है, तो कश्मीर ठंड की मार से सहम गया है। कश्मीर में पारा माइनस 21 डिग्री तक जा पहुंचा है। घाटी ने पिछले 30 सालों में ठंड की ऐसी मार नहीं झेली है।
पूरी घाटी जहां तहँ बर्फ से पटी नज़र आ रही है। पारा शून्य से कई डिग्री जा चुका है हालत यह है कि जमीन पर पानी जमकर बर्फ बन चुका है।
घाटी में शनिवार भी लोगों के लिए आफत का दिन रहा सुबह से ही रिकॉर्ड सर्दी रही यहां पर न्यूनतम पारा 7 डिग्री नीचे पहुंच गया है इससे पहले 1990 में सबसे कम तापमान -8 डिग्री दर्ज किया गया था।
सर्दी की मार का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। नई साल की तैयारियों में जुटे लोगों को मौसम के तेवर भारी पड़ने की संभावना भी लग रही हैं। कड़ाके की सर्दी झेल रहे दिल्ली वालों के सामने यह संकट और गहरा हो सकता है
वैसे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच चल रहा है अगर यह पारा और लुढ़कता है तो दिल्ली वाले वाकई जम जाएंगे।
दार्जिलिंग में इस बार 10 साल के बाद बर्फबारी हो रही है। इससे पहले यहां के लोगों ने फरवरी 2008 में फरवरी को देखा था
इस बार पहला दौर करीब हफ्ते भर पहले आया था और दूसरा दौर शुक्रवार को शुरू हुआ शनिवार को भी जारी है। बारिश और बर्फबारी के चलते दार्जिलिंग का तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है।