कानपुर 3 जनवरी। व्यापारियों के लिए संघर्ष कर रहे कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने संगठन को विस्तार देने के लिए बनाई गई अपनी रणनीति पर सफलता पाते हुए आज शिवली रोड मकसूदाबाद इकाई का गठन किया । उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ संकल्प लिया कि वह व्यापार हित के लिए 24 घंटे संघर्ष करते रहेंगे।
शिवली रोड मकसुदाबाद उद्योग व्यापार मण्डल इकाई का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जी टी रोड स्थित कार्यालय में किया गया । पवन बाजपेई (अध्यक्ष) विनोद बाजपेई (महामन्त्री) अजय यादव(कोषाध्यक्ष) सुनील सविता (उपाध्यक्ष) सचिन (मंत्री)अंकित दुबे(सयुक्त मंत्री) जय प्रकाश शर्मा ( संगठन मंत्री) 17 सदस्यीय कार्यकारिणी को जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने शपथ ग्रहण कराई।