टहरौली-बकरियों के बचाने के चक्कर में सवारियों से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटा दो दर्जन घायल , 7 की हालत गंभीर

क्षेत्र के पत्रकार रीतेश मिश्रा ने घायलों की तत्काल मदद करके पेश की मानवता की मिसाल

टहरौली (झाँसी) – टहरौली घुरैया मार्ग पर , टहरौली स्थित हनुमान जी मंदिर के पास ट्रैक्टर-ट्राली बकरियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये जिसमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ट्रैक्टर सवार एक त्रयोदशी के कार्यक्रम से लौट कर ग्राम धवारी से धमना जा रहे थे । तेज रफ्तार ट्रैक्टर की यह भीषण दुर्घटना रोड़ पर खड़ी बकरियों को बचाने में हुयी । प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक द्वारा सड़क पर अचानक आयीं बकरियों को बचाने के लिये ट्रैक्टर मोड़ दिया जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही पलट गयी । भीषण दुर्घटना के बाद पूरी सड़क पर खून से लथपथ घायल लोग यहाँ वहाँ बिखर गये और चारों ओर अफरा तफरी मच गयी । घायलों की चीख पुकारों को सुन आस पास के लोग इकट्ठा हो गये । मौके पर पहुँचे लोगों द्वारा एम्बुलेंस को फोन लगाने की कोशिश की गयी परन्तु तत्काल कोई सहायता नहीं पहुँची । घटना की जानकारी मिलते ही टहरौली के पत्रकार रीतेश मिश्रा मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने के कारण पत्रकार रीतेश मिश्रा ने कॉन्स्टेबल अमन यादव , उपेन्द्र कुमार , रविन्द्र सिंह व अपने साथियों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में बैठा बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टहरौली पर डॉक्टरों की व्यवस्था न होने के कारण रीतेश मिश्रा द्वारा नगर के अन्य चिकित्सकों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जिससे घायलों का अतिशीघ्र उपचार हो सके ।
घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद और क्षेत्राधिकारी टहरौली ठाकुर दीन पाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे । उपजिलाधिकारी टहरौली द्वारा तत्काल फोन करके गुरसरांय से चिकित्सक बुलवाये । घटना के 3 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई एम्बुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टहरौली नहीं पहुँच पायी जिसके कारण घायलों के परिजनों में रोष व्याप्त था । प्राप्त जानकारी अनुसार धमना के कुछ लोग एक त्रयोदशी कार्यक्रम में ग्राम धबारी गए थे और आज सुबह लगभग 10 बजे लौट कर अपने घर वापस आ रहे थे तभी लौटते समय टहरौली स्थित बघेरा तिराहे के पास हनुमानजी जी मन्दिर के पास बकरियों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जिससे गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया गया है । घटना के घण्टो बाद भी एम्बुलेंस के नहीं पहुँचने पर रीतेश मिश्रा ने अन्य समाजसेवियों की मदद से घायलों को प्राइवेट वाहनों द्वारा मेडिकल कॉलेज झाँसी पहुँचाया ।

उक्त घटना में एक ही गांव के करीब 23 लोग घायल हो गए जिसमें ग्राम धमना निवासी माया देवी , रानी देवी , राधेलाल , झंडी लाल , सियाराम कोसमा , रामप्यारी , इमरत , जमुना प्रसाद , शीला , राम टकेली , देवेंद्र रामेश्वर , उर्मिला , सिमरी , जूली , तेजाराम , राजकुमारी , बैनी आदि लोग घायल हो गये थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *