झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी को 20 22 तक छत देने की योजना को जिले में भी लागू करने की तैयारियां शुरू हो गई है। आज नगर विधायक रवि शर्मा मंडल आयोग श्रीमती कुसुम लता श्रीवास्तव और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने पहुंच बांध निरीक्षण भवन के पास करारी में भूमि पूजन किया। यहां बनने वाले आवासों का लाभ गरीब और निर्बल वर्ग को दिया जाएगा
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि 3.30 हेक्टेयर भूमि में आवासों को निर्माण किया जाना है। जिस पर 33.23 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय होगी। 280 आवासों का निर्माण आवास विकास द्वारा भी किया जाना है। ग्राउंड फ्लोर के साथ 3 फ्लोर में भवन तैयार होना है। जिसमें एक कमरा, एक हॉल, किचन और शौचालय शामिल है। जिसे 6 माह में पूरा किया जायेगा। निर्माण कार्य की लगातार मानीटरिंग की जाये जिससे गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश, एकाउंटस आफीसर जेडीए श्रीमती विपिन ज्योति भदौरिया, अधिशाषी अभियंता आरपी द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।