झांसी। मंडलायुक्त कुमुद लता श्रीवास्तव ने आज विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया । उन्होंने परेशानी और हस्ताक्षर ना होने पर नाराजगी जाहिर की।
मंडलायुकत ने आयुक्त कार्यालय प्रांगण में महिला शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश दिये। कार्यालयों का निरीक्ष्ज्ञण करते हुए सन 1989 के बने फर्नीचर को हटाते हुए नया प्रस्ताव बोर्ड को प्रेषित करने के निर्देश दिये। वर्तमान में फर्नीचर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है।
कार्यालय में उपलब्ध निष्प्रयोदय सामग्री को डिस्पोज करने के लिए अपर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाये जाने के निर्देश दिये। भ्रमण करते हुए उन्होंने प्रांगण में बने पार्क को बेहतर ढंग से बनाने व बाउंड्री बनाकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। आयुक्त प्रांगण में स्थित मीटिंग हॉल के सम्बंध में बोर्ड से पत्राचार करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभागर बने कई वर्ष हो गये हैं। लेकिन अभी उपयोग में नहीं है। यदि सभागार को सुव्यवस्थित कर दिया जाये तो सभागार का उपयोग होने लगेगा।