नई दिल्ली 8 जनवरी। केंद्र सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से एक तगड़ा झटका लगा है । कोर्ट ने सीवीसी के फैसले को पलटते हुए आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला रद्द कर दिया है इस फैसले के बाद आलोक वर्मा सीबीआई की चीज बने रहेंगे।
आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को कानून के तहत सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का कोई अधिकार नहीं है। सिर्फ सिलेक्ट कमेटी के पास ही है यह अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि हाई पावर कमिटी ने प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा के नेता विपक्ष होंगे।
कोर्ट ने यह भी कहा कि कमेटी 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई पर फैसला ले। कोर्ट ने कहा कि आगे भी ऐसे ही बड़े मामलों में कमेटी ही फैसला करेगी।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद श्री गणेश आप सभी पर पहली की तरह हो जाने की सीबीआई चीफ आलोक वर्मा स्पेशल डायरेक्टर सीबीआई राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर नागा राव पद पर तैनात रहेंगे।