लद्दाख 18 जनवरी मौसम में हुए बदलाव जम्मू कश्मीर के लद्दाख में भारी हिमस्खलन हो गया है . इसकी चपेट में आने से कई वाहन बर्फ में दब गए हैं इनमें 10 लोगों के फंसे होने की संभावना है. सेना को – 15 डिग्री सेल्सियस में बचाव कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे लद्दाख के खारदुंगला मैं भी सड़क पर एक पहाड़ टूट कर गिर पड़ा. इसकी चपेट में कई वाहन और पर्यटक आ गए.
खारदुंग ला दर्रे पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है। यहां तापमान -15 से भी कम है। इसमे के दबे होने की बात कही जा रही है इसके अलावा बर्फानी तूफान में भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन को बचाने की कोशिश जारी है.