उरई-रेढ़र में चोरी के लिए दिन दहाड़े घुसे बदमाशों ने किशोरी का गला घोंटा,रिपोर्टर-अवनीत गुर्जर

उरई। दिन दहाड़े घर में चोरी के लिए घुसे बदमाशों ने किशोरी करे गला घोंट कर हत्या कर दी । सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही थाना के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

ग्राम रेंढर में शनिवार को दिन में लगभग 4 बजे बदमाश मान सिंह के घर में चैरी के लिए घुसे । उस दौरान मान सिंह जानवर चराने के लिए घर से बाहर था । उसकी पत्नी शकुंतला भी मटर तोड़ने गई थी । घर सूना था लेकिन अचानक मान सिंह की 13 वर्षीय बेटी मनीषा आ गई । उसे देख कर बदमाश हड़बड़ा गए और उन्होने मनीषा को पकड़ कर रस्सी से उसका गला घोंट दिया ।

खबर मिलने पर रेंढर थानाध्यक्ष ने आनन फानन माइके पर पहुंच कर छानबीन की । बाद में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी भी रेंढर पहुँचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *