वाराणसी 21 जून। अपनी शादी में कुछ अनूठा करने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय करते हैं । ऐसा ही कुछ एक वाराणसी की कपल ने कर दिखाया है । उसने अपने शादी के कार्ड में अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर का चित्र प्रिंट कराया है ।
इस कार्ड को कपल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी भेजा है।
मयंक और स्वामी नाम के इस कपल का विवाह 27 जनवरी को होना है एक सामाजिक संगठन से भी जुड़े हुए हैं । उन्होंने बताया कि जब कार्ड में मंदिर के चित्र का प्रिंट कराने का प्रस्ताव सामने आया तो उन्हें बहुत अच्छा लगा ।
उन्होंने इस कार्ड को प्रिंट कराने के बाद प्रधानमंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों को भी भेजा है । मयंक औऱ स्वाति के इस कदम को कई लोगों ने सराहा भी है।
बताया जा रहा है कि शादी का यह कार्ड विशाल भारत संस्थान में आया है संस्थान दंपतियों को किसी एक संकल्प के लिए प्रेरित करता है।