झांसी दोपहर में मौसम की गर्माहट में लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे लेकिन शाम होते होते मौसम का मिजाज बदलने लगा है। रात 8:00 बजे हवाएं धीरे धीरे तेज चलने लगी है । आसमान पर काले बादल छाने लगी है । बिजली चमक रही है संभावना है कि देर रात तक पानी बरस सकता है और ओले भी गिर सकते हैं।
पिछले 2 दिन से मौसम के तेवर अचानक बदल रहे हैं दोपहर में चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही थी । सोमवार की सुबह भी आलम यही रहा, लेकिन शाम होते ही मौसम ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है।
सोमवार रात 8:00 बजे से हवाओं में तेजी आने लगी। तेज हवाएं चलने से पेड़ों के पत्ते गिरने लगे तो आसमान में काले बादल के होने लगे हैं।
हवा तेज होने और पानी बरसने की पूरी संभावना नजर आने लगी है संभव है कि रात 9:00 बजे के करीब पानी बरसने लगे और जैसा की मौसम वैज्ञानिक कह रहे हैं ओले भी गिर सकते हैं।