नई दिल्ली 22 जनवरी। मंगलवार को सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट ली है। इसकी चलते दिन में ही अंधेरा छा गया और बारिश शुरू हो गई । कई जगह ओले भी गिरे।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिन तक दिल्ली में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा । लगातार बारिश और जलभराव के चलते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जाम लग गया है।
दिल्ली के सुभाषनगर पंजाबी बाग धौला कुआं समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। दिल्ली में मौसम बदलने का कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर जमा एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है इसका असर पिछले 2 दिन से दिखाई दे रहा है।