पटना 3 फरवरी। बिहार में आज सुबह हुए रेल हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गई इससे यह रेल हादसा हो गया समाचार एजेंसी ई एन आई के अनुसार कई लोगों के ट्रेन के कोच में फंसे होने की आशंका है ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार आ रही थी।
हादसा बिहार के गाजीपुर के पास रविवार की सुबह 4:00 बजे हुआ सोनपुर से राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है रेलवे की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है रेलवे ने जानकारी के लिए कई नंबर जारी किए हैं।
इस मामले की जांच पूर्वी सर्कल लतीफ खान द्वारा की जाएगी। भारतीय रेलवे ने पटना में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234