कोलकाता 3 फरवरी। पुलिस ने सीबीआई ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है । कोलकाता के सीजीओ कंपलेक्स में सीबीआई का ऑफिस बना हुआ है । कोलकाता की बिधाननगर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । सीबीआई के पांच अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी मिली है कि कोलकाता पुलिस सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर रवाना हो गई है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है।
कोलकाता में चल रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच खबर यह आ रही है कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने में मदद की गुहार लगा सकती है।
पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड मामले की जांच के घेरे में आए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम उनके पास पहुंची थी, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
मौके पर कोलकाता पुलिस के 2 डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे। कोलकाता पुलिस के अधिकारी सीबीआई की टीम से कोर्ट का वारंट देखने की मांग कर रहे थे ।
सीबीआई के अधिकारी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई।