कोलकाता 4 फरवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना सोमवार को भी जारी रहा। उन्होंने धरना स्थल पर ही राज्य की कैबिनेट बैठक की ।
आज राज विधानसभा में बजट पेश होना है बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी विधानसभा नहीं जाएंगी। इधर सीबीआई विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस कोलकाता हाई कोर्ट पहुंची है । हालांकि इस मामले में कल सुनवाई होगी।
वहीं भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल मामले में चुनाव आयोग से मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव शामिल थे ।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण चाहते हैं हम आयोग की नजर में कुछ घटनाओं को लेकर आना चाहते थे। हमने यह ध्यान दिलाया है कि टीएमसी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।