-पार्टी रखेगी नगर निगम के कार्यों पर नजर, जनता की ओर से दिये जायेंगे विकास संबंधी प्रस्ताव
झाँसी। नगर निगम सिर्फ सफेद हाथी बन कर रह गया है जनता गंदगी और नगर निगम की कार्यप्रणाली से ग्रस्त हो चुकी है, यह बात एक बैठक को संबोधित करते हुए पंडित पंकज रावत ने कही।
बैठक को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि झांसी नगर निगम सिर्फ मुख्य चौराहे को चमकाने में लगा है, गलियों की स्थिति इतनी खराब है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी निगम के कान पर जूं भी नहीं रेंगती। रावत ने कहा कि पार्षदों का रवैया तो हिटलर की याद दिलाता है, पार्षदों से शिकायत करने पर वे न तो कोई कार्रवाही करते है और शिकायतकर्ता तो धमकी भी देते है कि कोई भी तुम्हारा कार्य नहीं करा सकता है।
रावत ने कहा कि नगर निगम का ध्यान सिर्फ मुख्य चौराहे की सफाई पर है या कहें कि उन वार्डों की ओर है जहां अमीर लोग निवास करते है या फिर नेता, गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। नगर निगम की बैठकें सिर्फ खानापूर्ति के लिये की जाती है जिसमें सिर्फ जनता की मेहनत की कमाई बर्बाद होती है। निगम की बैठकों में कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं लाया जाता है जो गरीब लोगों से संबंधित हो। जितने भी विकास कार्य निगम द्वारा करवाये जा रहे है उनकी गुणवत्ता की जांच कोई नहीं करना चाहता। चाहे वे जगह जगह बनाये जा रहे शौचालये हों या फिर संड़के, ये कार्य सिर्फ वाहवाही लूटने और जनता को धोखा देने के लिये हो रहे है।
रावत ने कहा कि भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी व नारीशक्ति सेना की टीम नगर निगम के कार्यो पर नजर रखेगी और जनता के हितों से जुड़े मुददों को नगर निगम में उठायेगी, कहीं भी अनिमितता मिलता है तो उसे सदन में उठायेगी और कार्यवाही नं होने की दशा में सड़कों पर उतरेगी।
बैठक में धरन शर्मा, राधारमन उपाध्याय, आनन्द मुदगल, धीरज मिश्रा, प्रभात रावत, जयकिशन गोस्वामी, बुन्देलखण्ड योगी रमन दास जी महाराज, योगी राज सिंह ठाकुर, प्ऱद्युम्न मिश्रा, नीरजा रावत, मीना रायकवार,, सुमन, देवकुंवर, अरविन्द शर्मा, भरत रावत, प्रीति साहू, भावना राजपूत, रोहित शर्मा, अवनीन्द्र कोशिक, गिरेन्द्र दास जी, जगमोहन यादव, मुन्ना लाल ाकेश कुमार सिरौठिया, रोहित शर्मा, सोनू गुप्ता, हरी तिवारी, आदि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन रसना शर्मा ने तथा आभार प्रीति साहू ने किया।